ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी बग़दाद पहुंचे
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी रविवार को इराक़ की यात्रा पर बग़दाद पहुंचे, जहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इराक़ की राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार क़ासिम अल-आरजी ने उनका स्वागत किया।
इराक़ की अपनी यात्रा के दौरान, अली ख़मख़ानी इस देश के उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे।
इस यात्रा में ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव के साथ सेंट्रल बैंक के गवर्नर और एक उप विदेश मंत्री समेत कई उच्च अधिकारी भी इराक़ की यात्रा पर हैं।
शमख़ानी की बग़दाद यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच संयुक्त सुरक्षा सहयोग के एक समझौते पर हस्ताक्षर होंगे, जिस पर कई महीनों से विचारों का आदान-प्रदान किया गया है।
इराक़, ईरान का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार भी है। इराक़ के साथ 10 बिलियन डॉलर से अधिक के व्यापार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दोनों देशों को सुरक्षा चुनौतियों को हल करने के साथ ही आर्थिक समझौतों और बैंकिंग सहयोग के कार्यान्वयन में तेज़ी लाना होगी।
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामख़ानी ने हाल ही में बीजिंग का दौरा किया था। बीजिंग में चीन की मध्यस्थता से ईरान और सऊदी अरब ने राजनयिक संबंधों की बहाली का समझौता किया था, जिसके बाद शामख़ानी ने यूएई की यात्रा की थी। msm