ईरान ने रोके यूनान के तेल टैंकर, अमरीका हुआ परेशान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i113162-ईरान_ने_रोके_यूनान_के_तेल_टैंकर_अमरीका_हुआ_परेशान
ईरान द्वारा यूनान के दो तेल टैकरों को रोके जाने पर अमरीका का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २८, २०२२ ०८:३६ Asia/Kolkata
  • ईरान ने रोके यूनान के तेल टैंकर, अमरीका हुआ परेशान

ईरान द्वारा यूनान के दो तेल टैकरों को रोके जाने पर अमरीका का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है।

अमरीकी नौसेना के पांचवे बेड़े के कमांडर टिमोथी हाकेन्ज़ ने असोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए कहा कि देश की नौसेना इस मामले की जांच कर रही है।  इस बारे में उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं बताया।

इसी बीच आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से एक बयान जारी करके घोषणा की गई है कि यूनान के दो तेल टैंकरों को उल्लंघन के कारण उसकी नौसेना ने शुक्रवार को फ़ार्स की खाड़ी में रोक लिया।

ईरान की ओर से यह कार्यवाही तेहरान में मौजूद यूनान के कार्यवाहक राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब करने के बाद की गई।  यूनान ने पिछले महीने ईरान का ध्वज लगे हुए एक तेल टैंकर को रोक लिया था।  रोएटर्ज़ का दावा है कि यूनान ने उस टैंकर का तेल अमरीका के हवाले कर दिया।

इस संदर्भ में भी यूनान के कार्यवाहक राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब करके इस्लामी गणतंत्र ईरान की आपत्ति से उनको अवगत करवाया गया था।  इसी प्रकार शुक्रवार को तेहरान में तैनात स्वीज़रलैण्ड के कार्यवाहक राजदूत को ईरान की आपत्ति से अवगत करवाते हुए अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों के उल्लंघन और समुद्री चोरी के बारे में सचेत किया गया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए