ज़ायोनी व तकफ़ीरी आतंकवाद, हिज़्बुल्लाह के संघर्षकर्ताओं की शहादत का कारण
ईरान के विदेश सचिव ने कहा है कि ज़ायोनी व तकफ़ीरी आतंकवाद, एक ही सिक्के के दो रुख़ हैं और यही लोग हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर और संघर्षकर्ता सैयद मुस्तफ़ा बदरुद्दीन की शहादत का कारण हैं।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने, जो एक शिष्ट मंडल के साथ लेबनान पहुंचे हैं, शनिवार को शहीद बदरुद्दीन के घर पहुंच कर उनके परिजनों को ईरानी राष्ट्र व सरकार की ओर से संवेदना प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता प्रतिरोध के शहीदों के लिए कहते हैं कि वे सूरज की भांति चमक रहे हैं और यही बात शहीद बदरुद्दीन पर भी चरितार्थ होती है।
अब्दुल्लाहियान ने कहा कि इस्लामी प्रतिरोध के शहीदों और पैग़म्बरे इस्लाम के परिजनों की रौज़ों की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले एमाद मुग़निया व सैयद बदरुद्दीन जैसे शहीद इस्लामी जगत का गौरव हैं। ईरान के विदेश सचिव ने इसी तरह दक्षिणी बैरूत के ज़ाहिया क्षेत्र में शहीद बदरुद्दीन की क़ब्र पर उपस्थित हो कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। (HN)