ज़ोर-ज़बरदस्ती के सामने हम झुकने वाले नहींः ईरान
ईरान ने यह बात साफ कर दी है कि वह किसी भी स्थति में ज़ोर-ज़बरदस्ती के सामने घुटने नहीं टेकेगा।
तेहरान के इमामे जुमा ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, प्रतिबंधों को समाप्त किये जाने वाली वार्ता को गंभीरता से ले रहा है किंतु वह ज़बरदस्ती की बात को नहीं मानेगा।
तेहरान के इमामे जुमा ने ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों को हटाए जाने से संबन्धित वार्ता के बारे में कहा कि वर्चस्ववादियों के मुक़ाबले में दूरदर्शितापूर्ण एवं सम्मानीय नीति को ही आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि हम न्याय पर आधारित वार्ता के पक्षधर हैं और किसी भी हालत में अत्याचार के सामने झुकने वाले नहीं हैं।
हुज्जतुल इस्लाम जवाद अकबरी के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के भीतर पाया जाने वाला जन स्वास्थ्य से संबन्धित ढांचा, देश के लिए गौरव की बात है जो इस्लामी क्रांत की विभूति के कारण है।
हुज्जतुल इस्लाम जवाद अकबरी ने जुमे के ख़ुत्बे में क्षेत्र के संबन्ध में सरकार की सक्रिय कूटनीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने वचन दिया था और जैसी इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने मांग की थी, सरकार ने वैसा ही किया।
उन्होंने देश में कोरोना को पूरी तरह से नियंत्रित किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना या कोविड-19 से प्रभावितों और इससे मरने वालों की संख्या की दृष्टि से अमरीका जैसा देश सबसे आगे है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए