क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ईरान और ओमान के बीच अहम वार्ता
(last modified Fri, 24 Jun 2022 07:33:31 GMT )
Jun २४, २०२२ १३:०३ Asia/Kolkata
  • क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ईरान और ओमान के बीच अहम वार्ता

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने अपने ओमान के समकक्ष के साथ टेलीफ़ोनी वार्ता में क्षेत्रीय सहयोग के विस्तार पर बल दिया और कहा कि क्षेत्र के भविष्य के लिए ख़ुद क्षेत्रीय देशों को ही फ़ैसला करना चाहिए।

ईरान प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ओमान के विदेशमंत्री बद्र बिन हमद अलबू सईदी से टेलीफ़ोनी वार्ता में तेहरान और मसक़त के संबंधों में विस्तार और ईरान के राष्ट्रपति के ओमान दौरे के अवसर पर होने वाले समझौतों पर अमल किए जाने पर बल दिया।

ईरान के विदेशमंत्री ने क्षेत्र की स्थिति में ओमान की भूमिका को अहम और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थापना तथा यमन के बारे में मसक़त के प्रयासों को सराहा है।

ओमान के विदेशमंत्री बद्र बिन हमद अल्बू सईदी ने इस टेलीफ़ोनी वारता में क्षेत्रीय देशों के साथ संबंधों के विस्तार के हवले से ईरान के संकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि ओमान, ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी के ओमान दौरे के अवसर पर हुए समझौतों पर अमल किए जाने में गंभीर है।

अमीर अब्दुल्लाहियान और अल्बू सईदी ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में ईरान के विरुद्ध एकपक्षीय, ग़ैर क़ानूनी और अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों की समाप्ति का भी जाएज़ा लिया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए