मानवता प्रेमी सहायता लेकर ईरान के दो विमान अफगानिस्तान पहुंचे
पड़ोसी देश अफगानिस्तान में आने वाले भीषण भूकंप से जान माल की भारी तबाही हुई है जिसमें 2000 से अधिक लोग मारे गये हैं और लोगों को खाद्य पदार्थों और दूसरी चीज़ों की अत्यंत ज़रूरत है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की रेड क्रिसेन्ट सोसायटी के दो मालवाहक विमानों मानवता प्रेमी सहायतों को लेकर अफगानिस्तान पहुंच चुके हैं। इस बात की जानकारी तालेबान गुट के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने दी।
इसी प्रकार तालेबान गुट के प्रवक्ता ने बताया है कि कतर का एक विमान भी मानवता प्रेमी सहायताओं को लेकर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचा है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान ने ज़मीनी रास्ते से अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में आठ कंटेनर खाने पीने की और ज़रूरत की दूसरी चीज़ें भेजी हैं।
जापान ने भी अफगानिस्तान के भूकंप प्रभावित लोगों की सहायता हेतु अपनी तत्परता की घोषणा की है।
काबुल में ईरान के प्रभारी राजदूत सैयद हसन मुर्तज़वी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि ईरान हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के साथ रहा है और वह अफगानिस्तान के लोगों की सहायता हेतु और अधिक मानवता प्रेमी सहायताओं और चिकित्सकों को भेजने हेतु अपनी तत्परता की घोषणा करता है।
इसी प्रकार उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय को चाहिये कि वह अफगानिस्तान के लोगों की समस्याओं व पीड़ाओं को समझे और अफगानिस्तान के लोगों के लिए मानवता प्रेमी सहायताओं को भेजने की दिशा में प्रयास करे। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!