ईरान के ख़िलाफ़ अवैध और अत्याचारी प्रतिबंध लगे हैं: राष्ट्रपति रईसी
(last modified Fri, 01 Jul 2022 12:12:43 GMT )
Jul ०१, २०२२ १७:४२ Asia/Kolkata
  • ईरान के ख़िलाफ़ अवैध और अत्याचारी प्रतिबंध लगे हैं: राष्ट्रपति रईसी

क़तर नरेश के साथ टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत में, ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम राईसी ने प्रतिबंधों को उठाने के लिए दोहा वार्ता पर ईरान की स्पष्ट स्थिति को दोहराया और कहा कि वार्ता तभी सफल हो सकती है जब ईरान विरोधी अत्याचारी प्रतिबंधों को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने क़तर नरेश शेख़ तमीम बिन हमद आले सानी के साथ टेलीफ़ोन पर होने वाली बातचीत में प्रतिबंधों को समाप्त करने के लिए दोहा वार्ता के बारे में तेहरान के स्पष्ट स्टैंड पर एक बार फिर बल दिया। राष्ट्रपति रईसी ने अपनी टेलीफ़ोनी वार्ता में ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम और आईएईए की कई रिपोर्टों का उल्लेख किया जिसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण बताया गया है और पुष्टि की गई है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का उल्लंघन नहीं देखा गया है। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि इन विश्वसनीय रिपोर्टों के बावजूद, ईरान के ख़िलाफ़ निराधार दावे और आरोप और उनका बार-बार दोहराया जाना यह साबित करता है कि ईरान के ख़िलाफ़ सभी दावों और आरोपों का राजनीतिक उद्देश्य बातचीत के विषय को बदलना है। सैयद इब्राहीम राईसी ने कहा कि ईरान अपने ख़िलाफ़ एकतरफा प्रतिबंधों को अवैध और अत्याचारी मानता है और आत्मरक्षा के अपने अधिकार को सुरक्षित रखता है। उन्होंने कहा कि हम ग़ैरक़ानूनी प्रतिबंधों को विफल बनाने की अपनी कोशिशों को जारी रखे रखे हुए हैं और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे। राष्ट्रपति रईसी ने यह भी कहा कि तेहरान अपने ऊपर लगे अवैध प्रतिबंधों को समाप्त करने की मांग भी करता रहेगा।

बाएं, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी, बाएं, क़तर नरेश शेख़ तमीम बिन हमद आले सानी

ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि एक स्थिर समझौते पर पहुंचने के लिए, प्रतिबंधों को हटाना और ईरान के ख़िलाफ़ निराधार दावों और आरोपों को समाप्त करने के साथ साथ सच्चाई के साथ वार्ता की मेज़ पर बैठा जाए। वास्तविक्ता को नज़रअंदाज़ न किया जाए। अपनी बातचीत में ईरानी राष्ट्रपति ने क़तर में आयोजित होने वाले आगामी फुटबॉल विश्व कप का भी ज़िक्र किया और कहा कि क़तर में विश्व कप की सफल मेज़बानी के लिए ईरान हर संभव तरीक़े से क़तर के साथ सहयोग करने को तैयार है। टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत में क़तर नरेश ने भी क़तर के लिए ईरान के समर्थन की सराहना की और कहा कि दोहा, अपने अधिकारों की बहाली और बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने, साथ ही क़तर के साथ द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मज़बूत बनाने के संबंध में ईरान द्वारा किए गए प्रयासों और उसके स्टैंड का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि क़तर फ़ाफा विश्व कप की सफलतापूर्वक मेज़बानी करने में ईरान के प्रयासों और समर्थन का स्वागत करता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए