विदेशमंत्री की अहम सीरिया यात्रा, दमिश्क़ का अहम बयान सामने आया
सीरिया का कहना है कि हम परमाणु मुद्दे में ईरान के साथ हैं।
सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल अल-मेक़दाद ने ईरान के विदेशमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि हम परमाणु मामले में ईरान के सथ हैं।
सीरिया के विदेशमंत्री ने दमिश्क़ एयरपोर्ट पर ईरानी विदेशमंत्री का स्वागत किया और ईरान के परमाणु मुद्दे में दमिश्क़ के समर्थन पर बल दिया।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने शनिवार 2 जुलाई को दमिश्क़ के इन्टरनेश्नल हवाई अड्डे पर ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के स्वागत के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद इस सफ़र को बहुत ही महत्वपूर्ण क़रार दिया।
उन्होंने यह बयान किया कि यह दौरा बहुत ही अहम है और यह बहुत से क्षेत्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय परिवर्तनों के बाद अंजाम पाया है। उन्होंने कहा कि हम परमाणु मुद्दे को गंभीरता से उठाने और आगे बढ़ाने के मामले में ईरान के साथ हैं और हम इस संबंध में उसके दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं।
सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने सीरिया पर इस्राईल के हमलों का क्रम और प्रतिरोध के मोर्चे को कमज़ोर करने के लिए उसकी विभिन्न कार्यवाहियों का उल्लेख करते हुए बल दिया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले भीषण परिवर्तनों की छत्रछाया में इन प्रगतियों का जाएज़ा लिया जाना चाहिए।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने दमिश्क़ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीरिया में अपनी उपस्थिति पर संतोष जताया और कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज मुझे दोस्तो और मित्र देश के दौरे का अवसर मिला और सीरियाई राष्ट्रपति का हालिया तेहरान दौरा दोनों देशों के संबंधों में नया मोड़ है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए