वियतनाम ने भी अमरीकी वर्चस्व का डटकर मुक़ाबला कियाः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i114432
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि वियतनाम पर अमरीका द्वारा किये गए अत्याचारों को इतिहास कभी नहीं भुलाएगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०४, २०२२ १७:३० Asia/Kolkata
  • वियतनाम ने भी अमरीकी वर्चस्व का डटकर मुक़ाबला कियाः रईसी

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि वियतनाम पर अमरीका द्वारा किये गए अत्याचारों को इतिहास कभी नहीं भुलाएगा।

राष्ट्रपति रईसी ने सोमवार को तेहरान में वियतनाम के राजदूत के साथ भेंट में कहा कि इतिहास कभी भी उन अत्याचारों को नहीं भूल पाएगा जो अत्याचार, अमरीका ने वियतनाम की जनता के विरुद्ध किये। 

"लोंग कूक हुई" के साथ भेंट में इब्राहमी रईसी ने कहा कि ईरानी राष्ट्र, वियतनाम के लोगों को एक एसे राष्ट्र के रूप मे देखता है जिसने अत्याचारों और वर्चस्व के मुक़ाबे मेंं प्रतिरोध किया।  उन्होंने कहा कि इस संबन्ध में दोनो देशों के दृष्टिकोण एक-दूसरे से बहुत निकट हैं।

इस भेंट में ईरान के राष्ट्रपति ने दोनो देशों के संबन्धों की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान और वियतनाम के बीच सहयोग संतोषजनक तो है किंतु पर्याप्त नहीं है।

इस मुलाक़ात में वियतनाम के राजदूत ने कहा कि ईरान के लोग शांतिप्रेमी होने के साथ ही प्राचीन सभ्यता के स्वामी हैं।  लोंग कुक हुई ने कहा कि ईरान की एक विशेषता यह है कि उसने वर्षों के लंबे प्रतिबंधों के बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।  उन्होंने कहा कि हम ईरान के साथ हमेशा ही मैत्रीपूर्ण सबन्धों के इच्छुक हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए