ईरान और क़ज़ाक़िस्तान के बीच वीज़ा की अनिवार्यता को हटा लिया गया
क़ज़ाक़िस्तान के राष्ट्रपति की हालिया ईरान यात्रा के बाद, दोनों देशों के बीच आर्थिक और पर्यटन सहयोग के विस्तार का मार्ग प्रशस्त करने के लिए वीज़ा की अनिवार्यता को हटा लिया गया है।
क़ज़ाक़िस्तान के राष्ट्रपति ने एक ऐसे क़ानून पर दस्तख़त कर दिए हैं, जिसके बाद ईरानी नागरिक बिना वीज़ा के 14 दिन के लिए इस देश की यात्रा कर सकते हैं।
19 जून, 2022 को क़ज़ाक़िस्तान के राष्ट्रपति क़ासिम तोकायोव ने तेहरान की यात्रा की थी। इस दौरान दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए थे।
क़ज़ाक़िस्तान में ईरानी राजदूत मजीद साबिर का कहना है कि दोनों देशों के बीच वीज़ा की पाबंदी हटा लेने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और व्यापार में वृद्धि होगी।
ईरान और क़ज़ाक़िस्तान की सरकारों ने दोनों देशों के बीच व्यापार को सालाना 3 अरब डॉलर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।
एक अनुमान के मुताबिक़, दोनों देशों के बीच नए समझौतों के बाद परस्पर सहयोग में तेज़ी से वृद्धि होगी। msm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए