एशियाई प्रतियोगिताओं में ईरानी वेटलिफ्टिंग टीम का दूसरा स्थान
ईरानी वेटलिफ्टिंग टीम ने एशियाई प्रतियोगिताओं में उच्च प्रदर्शन दिखाते हुए कुल 681 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान की टीम ने एशियाई युवा भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम से केवल एक अंक के अंतर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली क़ज़ाकिस्तान की युवा वेटलिफ्टिंग टीम ने भी कुल 624 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। ईरानी भारोत्तोलन टीम इन प्रतियोगिताओं में कुल 12 पदक (4 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य) और 360-5 अंकों के साथ एशियाई पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है कि इस रैंकिंग में उज़्बेकिस्तान की भारोत्तोलक टीम ने 702.10 अंकों के साथ प्रतियोगिता का ख़िताब जीता और सऊदी अरब और क़िरक़िज़िस्तान की टीमें क्रमश: 602.10 और 472.8 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। कज़ाकिस्तान, वियतनाम और भारत की टीमों ने क्रमश: चौथा, पांचवां और छठा स्थान हासिल किया। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए