जेसीपीओए से निकलना हमारी बहुत बड़ी ग़लतीः बाइडेन
अमरीका के राष्ट्रपति ने यह बात स्वीकार की है कि परमाणु समझौते से उनके देश ने निकलकर बहुत बड़ी ग़लती की है।
जो बाइडेन ने ज़ायोनी शासन के चैनेल-12 को दिये इन्टरव्यू में यह बात स्वीकार की है कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप में निकलकर बहुत बुरा किया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि संयुक्त राज्य अमरीका को इसमें वापस आना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडने के सत्ताकाल में मई 2018 को ट्रम्प की ओर से परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप से निकलने का फैसला किया गया था। इस काम के बाद ट्रम्प ने ईरान के विरुद्ध कड़े प्रतिबंध लगा दिये थे।
हालांकि अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन में परमाणु समझौते में वाशिगटन की वापसी की बात कही है। विशेष बात यह है कि इस बारे में बाइडने प्रशासन की ओर से अभीतक कोई भी व्यवहारिक क़दम नहीं उठाया गया है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से बार-बार यह बात कही जाती रही है कि सामने वाले पक्ष की ओर से सारे प्रतिबंधों को हटाए जाने और जेसीपीओए से संबन्धित वचनों को पूरा करने की स्थति में ही वह वापस समझौते में लौट सकता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए