ईरान गतिशील कूटनीति का केन्द्र हैः अब्दुल्लाहियान
विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान गतिशील कूटनीति का केन्द्र है।
ईरान के विदेशमंत्री ने ट्वीट करके तेहरान में ईरान, तुर्की और रूस के राष्ट्राध्यक्षों की होने वाली शिखर बैठक की ओर संकेत किया।
उन्होंने मंगलवार को तेहरान में आस्ताना शिखर बैठक का उल्लेख करते हुए लिखा है कि यह बैठक संबन्धों को हर क्षेत्र में अधिक मज़बूत करने का अच्छा अवसर है।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बताया कि इस शिखर बैठक में सीरिया के पलायनकर्ताओं की स्वदेश वापसी और इस देश में स्थिरता स्थापित करने जैस मुद्दों को भी कार्यसूचि में शामिल किया गया है।
ईरान की पहल पर रूस और तुर्की के सहयोग से सीरिया में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से जनवरी 2017 से आस्ताना बैठक आयोजित हो रही है। तीनों देश सीरिया संकट के समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सीरिया में सन 2011 से उस समय संकट आरंभ हुआ जब अमरीका के अरब समर्थक देशों का समर्थन प्राप्त आतंकवादी गुटों ने क्षेत्रीय संतुलन में अवैध ज़ायोनी शासन के हित में बदलने के लिए हिंसक कार्यवाहिंया आरंभ कर दी थीं। यह आतंकवादी गुट सीरिया की वैध सरकार को गिराना चाहते थे किंतु ईरान और रूस के सहयोग से वे इस काम में सफल नहीं हो पाए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए