सैकड़ों आधुनिक सेंट्रीफ्यूज़ लगाने का आदेश मिलाः कमालवंदी
(last modified Tue, 02 Aug 2022 09:27:09 GMT )
Aug ०२, २०२२ १४:५७ Asia/Kolkata
  • सैकड़ों आधुनिक सेंट्रीफ्यूज़ लगाने का आदेश मिलाः कमालवंदी

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रवक्ता ने बताया है कि सैकड़ों आधुनिक सेंट्रीफ्यूज़ लगाने का आदेश मिला है।

इर्ना के अनुसार बेहरूज़ कमालवंदी ने सोमवार की रात टेलिविज़न पर बताया कि सोमवार की शाम सैकड़ों आधुनिक और नए सेंट्रीफ्यूज़ लगाने का आदेश जारी किया गया जिनमें IR6 और IR1 भी शामिल हैं।

कमालवंदी के अनुसार यह काम प्रतिबंधों को हटवाने और ईरानी हितों की पूर्ति तथा संवर्घन के न्यूनतम स्तर को हासिल करने के लिए किया जा रहा है जो देश की ज़रूरत है।

उन्होंने बताया कि इस संबन्ध में अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए को सूचित किया जा चुका है।  उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इन मशीनों को लगा दिया गया था और IR6 की 500 मशीनों के क्रियान्वयन में 10 से 15 दिनों का समय लगेगा।

याद रहे कि अमरीका मई 2018 में एकपक्षीय ढंग से परमाणु समझौते से निकल गया था जिसके बाद ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाए गए।इस्लामी गणतंत्र ईरान ने एक साल तक जेसीपीओए के परिप्रेक्ष्य में परमाणु समझौते की पाबंदी की लेकिन जब उसने देखा कि जेसीपीओए के यूरोपीय सदस्य अपने वचनों को पूरा करने में आनाकानी से काम ले रहे हैं तो मई 2019 से ईरान ने 5 चरणों में जेसीपीओए की प्रतिबद्धताओं में कमी को लागू किया।

 हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स