ईरानी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी सुनिश्चित
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i115388-ईरानी_राष्ट्रपति_का_बड़ा_बयान_बैतुल_मुक़द्दस_की_आज़ादी_सुनिश्चित
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने अवैध ज़ायोनी शासन को इस क्षेत्र में एक घृणास्पद तत्व बताते हुए बैतुल मुक़द्दस की स्वतंत्रता को निश्चित बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०५, २०२२ ०९:५७ Asia/Kolkata
  • ईरानी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी सुनिश्चित

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने अवैध ज़ायोनी शासन को इस क्षेत्र में एक घृणास्पद तत्व बताते हुए बैतुल मुक़द्दस की स्वतंत्रता को निश्चित बताया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुवार को फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध संगठन जेहादे इस्लामी के प्रमुख ज़ियाद नोख़ाला ने ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से मुलाक़ात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर ईरान के राष्ट्रपति ने ज़ायोनी दुश्मनों के विरुद्ध प्रतिरोध और दृढ़ता के मार्ग को सर्वोत्तम और सबसे सफल मार्ग बताया और कहा कि पश्चिम एशिया में फ़िलीस्तीन के लिए क्षेत्रीय राष्ट्रों का समर्थन वास्तव में अमेरिकी और ज़ायोनी षड्यंत्रों और योजनाओं के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि इस्राईल के कमज़ोर होने का कारण तथाकथित समझौते नहीं है, बल्कि प्रतिरोध और दृढ़ता का मार्ग है जिसने उसे हर दिन पहले से अधिक कमज़ोर किया है और दुनिया में फ़ीलिस्तीन के समर्थकों की उम्मीदों को जगाया है।

फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध संगठन जेहादे इस्लामी के प्रमुख ज़ियाद नोख़ाला ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से मुलाक़ात करते हुए

सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि अवैध ज़ायोनी शासन कल्पना कर रहा था कि वह क्षेत्रीय सरकारों के साथ संबंध बहाल करके अपने लिए एक रक्षा कवच तैयार कर लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न ही होगा क्योंकि इस क्षेत्र के बारे में उसकी उचित पहचान नहीं है। साथ ही अत्याचारी और अतिग्रहणकारी कभी भी सुकून से नहीं रह सकते हैं। इस मौक़े पर जेहादे इस्लामी के प्रमुख ज़ियाद नोख़ाला ने कहा कि फ़िलिस्तीनियों का सबसे भरोसेमंद समर्थक इस्लामी गणतंत्र ईरान है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में इस्लामी गणतंत्र ईरान की एकमात्र देश है जो फ़िलिस्तीनी जनता के साथ खड़ा है और हमेशा से उसका समर्थक रहा है। ज़ियाद नोख़ाला का कहना था कि तेहरान ही एक मात्र देश है जिसने फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन का ख़मियाज़ा भुगता है और इस मार्ग में उसने घेराव, प्रतिबंध और अनेक प्रकार की साज़िशों का सामना किया है। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने इस्राईल से हाथ मिलाया है, वहां की सरकारें अपने राष्ट्रों को निरंतर कुचल रही हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें