ईरान की नई वैज्ञानिक उपलब्धि है ख़य्याम सेटेलाइट
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i115544-ईरान_की_नई_वैज्ञानिक_उपलब्धि_है_ख़य्याम_सेटेलाइट
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ख़याम सेटेलाइ को ईरान की वैज्ञानिक उपलब्धियों के इतिहास का नया चरण बताया है। 
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १०, २०२२ १३:४६ Asia/Kolkata
  • ईरान की नई वैज्ञानिक उपलब्धि है ख़य्याम सेटेलाइट

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ख़याम सेटेलाइ को ईरान की वैज्ञानिक उपलब्धियों के इतिहास का नया चरण बताया है। 

नासिर कनआनी ने ट्वीट करके ईरान के स्वदेशी सेटेलाइट ख़य्याम के अंतरिक्ष में भेजे जाने को बड़ी सफलता बताया है।  उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए ईरानी वैज्ञानिकों की एरोस्पेस सफलता है।

नासिर कनआनी ने कहा कि इस काम से ईरान के वैज्ञानिक क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है।  ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शत्रुओं की ओर से कड़े आर्थिक प्रतिबंधों और अधिक से अधिक दबाव की नीति के बावजूद विज्ञान तथा तकनीक के क्षेत्र में ईरान की हालिया कोशिश, देश को मिलने वाली सफलताओं के क्रम का एक नया भाग है।

ज्ञात रहे कि मंगलवार की सुबह स्थानीय समय के अनुसार दस बजकर बाइस मिनट पर क़ज़ाक़िस्तान के बाइकोनूर अंतरिक्ष स्टेशन से ईरान के स्वदेशी सेटेलाइट ख़य्याम को अंतरिक्ष में भेजा गया था।  अपने निर्धारित कक्ष में पहुंचने के बाद उसने सिग्नल देने शुरू कर दिये थे।

अंतरिक्ष के क्षेत्र में ईरान की इस नई उपलब्धि पर विश्व विशेषकर अरब जगत के संचार माध्यमों में उसको काफी कवरेज दिया जा रहा है।

 हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें