ईरान के लिए आज दिन है एतेहासिक, जानिए क्यों?
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए पिछले दिनों उज़्बेकिस्तान पहुंचे जहां पर उज़्बेक राष्ट्रपति शौकत मीरज़ायोफ़ ने सरकारी कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत किया।
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने अपने उज़्बेक समकक्ष शौकत मीरज़ायोफ़ से मुलाक़ात में कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक लेनदेन का स्तर 500 मिलियन डालर है जो पहले चरण में तीन से चार गुणा तक बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा कि कृषि मैदान में ईरान की तकनीकी और इंजीनियरिंग दक्षताएं, उज़्बेकिस्तान के साथ संबंधों के विस्तार में मददगार साबित हो सकती है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पड़ोसियों के साथ बहुत अच्छे संबंधों की नीति, समन्वय, एकजुटता और समग्र सहयोग, उनके उज़्बेकिस्तान दौरे के लक्ष्यों में शामिल हैं।
इस मुलाक़ात में उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने शंघाई सहयोग संगठन में ईरान की सदस्यता का स्वागत किया और राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी के साथ अपनी पहली मुलाक़ात की ओर इशारा करते हुए दोनों देशों के अधिकारियों के द्विपक्षीय दौरों और इस मार्ग में होने वाली प्रगति का उल्लेख किया और इन्हें संबंधों के विस्तार का आधार क़रार दिया।
उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच संयुक्त पूंजीनिवेश आयोग के गठन और व्यापारिक लेनदेन में 73 प्रतिशत की वृद्धि से ईरान के राष्ट्रपति को अवगत कराया।
दूसरी ओर ईरान के विदेशमंत्री शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव ने संगठन में ईरान की स्थाई सदस्यता के लिए उसकी ज़िम्मेदारियों और नियमों के एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने शंघाई सहयोग संगठन की स्थाई सदस्यता के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि आशा है कि जल्द ही ईरान को शंघाई सहयोग संगठन में पूर्णरूप से स्थाई सदस्यता मिल जाएगी।
शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव जांग मेंग ने भी इस अवसर पर कहा कि यह दिन ईरान और इस संगठन के लिए बड़ा निर्णायक है। उनका कहना था कि संगठ न के सदस्य देश ईरान के बारे में बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं और सभी इस बात की पुष्टि करते हैं कि ईरान की स्थाई सदस्यता से इस संगठन को एक ख़ास महत्व हासिल हो जाएगा। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए