Sep १९, २०२२ १७:२९ Asia/Kolkata
  • न्यूयॉर्क में प्रतिबंधों को हटाए जाने पर बातचीत हो सकती है, तेहरान

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि न्यूयॉर्क में परमाणु समझौते की बहाली और प्रतिबंधों को हटाए जाने को लेकर वार्ता हो सकती है।

सोमवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी चाक़ी का कहना था कि ईरान अपने विचारों की प्रस्तुति के लिए हर सार्वजनिक मंच का इस्तेमाल करेगा।

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में महासभा का 77वां सम्मेलन आयोजित होने वाला है, जिसमें ईरानी राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी भाग लेने वाले हैं।

क़िर्ग़िज़स्तान और ताजिकिस्तान सीमा पर हो रही झड़पों के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में कनानी चाक़ी का कहना था कि पड़ोसी देश होने के नाते दोनों ही देश ईरान के लिए ख़ास महत्व रखते हैं, इसलिए ईरान ने दोनों के बीच तनाव कम करने और द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान के लिए अपने सहयोग का प्रस्ताव पेश किया है।

ग़ौरतलब है कि क़िर्ग़िज़स्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर होने वाली झड़पों में अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताजिकिस्तान और क़िर्ग़िज़स्तान के बीच 1,000 किलोमीटर लम्बी सीमा है, लेकिन इसमें से एक तिहाई पर दोनों देश सहमत नहीं हैं।

2021 में भी दोनों देशों के बीच ऐसी ही झड़पों में क़रीब 50 लोग मारे गए थे। लेकिन हाल के दिनों में शुरू हुई हिंसा में क़रीब 100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। msm

टैग्स