क्या ईरान की सरकारी वेबसाइट को साइबर हमले का निशाना बनाया गया?
(last modified Mon, 26 Sep 2022 13:18:21 GMT )
Sep २६, २०२२ १८:४८ Asia/Kolkata
  • क्या ईरान की सरकारी वेबसाइट को साइबर हमले का निशाना बनाया गया?

ईरान के साइबर स्पेस के राष्ट्रीय केन्द्र के प्रमुख ने एलान किया है कि ईरान की सरकारी वेबसाइट पर साइबर हमले की ख़बर केवल अफ़वाह है।

ईरान की संसद की प्रीज़ाइडिंग कमेटी के प्रवक्ता सैयद निज़ामुद्दीन मूसवी ने भी कहा कि संसद मजलिसे शूराए इस्लामी की किसी भी वेबसाइट को हैक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सांसदों का नाम और उनका टेलीफ़ोन नंबर संसद की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर है ताकि रिपोर्टर और जनता उनसे आसानी से संपर्क कर सके।

ज्ञात रहे कि ईरान विरोधी टीवी चैनलों ने अपने प्रोपेगैंडों और निराधार दावों को जारी रखते हुए दावा किया था कि ए नानीमस नामक संदिग्ध हैकर ग्रुप ने ईरान की संसद की वेबसाइट को हैक कर लिया है।

ईरान के साइबर स्पेस के राष्ट्रीय केन्द्र के प्रमुख ने भी इस समाचार का खंडन कर दिया है। इस केन्द्र की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईरान की सारी सरकारी वेबसाइटें पहुंच में हैं और किसी भी प्रकार के साइबर हमलों की ख़बर निराधार है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए