ईरान की रेडियो टीवी संस्था के नए प्रमुख ने पदभार संभाला
मंगलवार को ईरान की रेडियो और टीवी संस्था के पूर्व प्रमुख के लिए फेयरवेल पार्टी रखी गयी जबकि इसी से संबंधित कार्यक्रम में नये प्रमुख ने आधिकारिक रूप से अपना पदभार संभाला।
मंगलवार को रेडियो और टीवी संस्था के नये प्रमुख अब्दुल अली, अली अस्करी ने वरिष्ठ नेता के प्रतिनिधि की ओर से नियुक्ति का आदेश प्राप्त होने के बाद ईरान की रेडियो और टीवी संस्था को बहुत महत्वपूर्ण और ईरान की इस्लामी व्यवस्था के लिए इसको रणनैतिक बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया और संपर्क की प्रतिस्पर्धा के काल में जिसके पास शक्तिशाली मीडिया होगा वह बाज़ी मार ले जाएगा।
अली असकरी ने रेडियो और टीवी संस्था के पूर्व प्रमुख मुहम्मद सरअफ़राज़ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्र, युवाओं और परिवारों के विरुद्ध पश्चिमी संचार माध्यमों का प्रचार, एक प्रकार से इस महान और प्रतिरोधक राष्ट्र से प्रतिशोध लेना है और इन प्रचारों का जवाब देना रेडियो और टीवी संस्था की ज़िम्मेदारी है।
रेडियो और टीवी संस्था के पूर्व प्रमुख मुहम्मद सरअफ़राज़ ने इस संस्था के समाने मौजूद चुनौतियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि रेडियो और टीवी संस्था की कार्यवाहियां, नई पीढ़ी के उपग्रहों पर नज़र रखना, मोबाइल फ़ोन के बढ़ते प्रभाव से मुक़ाबला करना और प्रतिरोधक अर्थव्यवस्था के मार्ग में महत्वपूर्ण क़दम उठाना है।
इस कार्यक्रम में ईरान की रेडियो और टीवी संस्था की विदेशी सेवा के प्रमुख मुहम्मद अख़गरी ने ईरान के विरुद्ध पश्चिमी और अरब देशों के प्रयासों को विदेशी सेवा के प्रभावों का चिन्ह बताया और कहा कि रेडियो और टीवी संस्था की सफलताओं में कुछ देशों में स्वतंत्र मीडिया का आधार रखना है।
ज्ञात रहे कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने 11 मई को एक आदेश में रेडियो और टीवी संस्था के नये प्रमुख अब्दुल अली, अली असकरी को नियुक्त किया था। (AK)