अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है ब्रिटेन, ईरानी विदेश मंत्रालय में फिर तलब किए गए ब्रिटिश राजदूत
ब्रिटेन की हस्तक्षेपूर्ण कार्यवाही के कारण तेहरान में तैनात ब्रिटिश राजदूत को तीसरी बार ईरानी विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान तेहरान में तैनात ब्रिटेन के राजदूत को ईरान के विदेश मंत्रालय में तीसरी बार तलब किया गया है। ब्रिटेन के राजदूत साइमन शेरक्लिफ (Simon Shercliffe) को विदेश मंत्रालय तलब करके बताया गया है कि जवाबी कार्यवाही के लिए ईरान अपने अधिकार को सुरक्षित मानता है। बता दें कि ईरान में हालिया उपद्रव के बहाने इस देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करते हुए ब्रिटेन ने सोमवार को ईरान की नैतिक पुलिस तथा देश के सुरक्षा के ज़िम्मेदार कुछ अधिकारियों को प्रतिबंधित कर दिया है। इस कार्यवाही के बाद तेहरान में तैनात ब्रिटेन के राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब करके उनसे बता दिया गया कि ब्रिटेन की हस्तक्षेपपूर्ण कार्यवाही की ईरान कड़ी निंदा करता है।
इस अवसर पर, ब्रिटिश राजदूत ने कहा कि वह ईरान के विरोध के बारे में अपने देश के अधिकारियों को सूचित करेंगे और ईरान के संदेश को ब्रिटिस सरकार तक पहुंचाएंगे। बता दें कि पश्चिम के उकसावे में देश के भीतर बहके हुए लोगों द्वारा आरंभ किए गए उपद्रव में पश्चिमी देश आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। अमरीका और ब्रिटेन दोनो ही ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाकर अपनी हस्तक्षेपूर्ण नीतियों को आगे बढ़ा रहे हैं। इस काम से जहां पर वे अशांति को बढ़ा रहे हैं वहीं पर ईरान की सरकार से विशिष्टता प्राप्त करने के लिए दबाव के हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें