ईरान के विदेश मंत्री ने दी यूरोपीय देशों को कड़ी चेतावनी
(last modified Wed, 12 Oct 2022 04:07:03 GMT )
Oct १२, २०२२ ०९:३७ Asia/Kolkata
  • ईरान के विदेश मंत्री ने दी यूरोपीय देशों को कड़ी चेतावनी

ईरान के विदेश मंत्री ने फ्रांस की विदेश मंत्री के साथ हुई बातचीत में यूरोपीय देशों द्वारा ईरान के आंतरिक मामलों में किए जाने वाले हस्तक्षेप पर सख़्त नाराज़गी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना के साथ हुई टेलीफोनी वार्ता में कहा कि अगर यूरोपीय संघ ने दोहरा रवैया अपनाने की कोशिश की और नासमझी भरा क़दम उठाया तो उसे ख़मियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि यूरोपीय संघ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करता है तो तेहरान किसी भी स्थिति में चुप बैठने वाला नहीं है और वह भी उसका तुरंत जवाब देगा। विदेश मंत्री ने बताया कि इस बातचीत में हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि द्विपक्षीय संबंधों में आपसी सम्मान और हितों का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि महसा अमीनी की मौत को बहाना बनाकर हालिया दिनों में ईरान में हुए दंगों को लेकर परमाणु वार्ता में शामिल तीन यूरोपीय देश, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी भी दंगाईयों का समर्थन करने वाली टोली में शामिल हो गए हैं कि जिसका नेतृत्व अमेरिका द्वारा किया जा रहा है। इन देशों ने न केवल केवल ईरान के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया है बल्कि तेहरान पर प्रतिबंध लगाने की भी बात की है। बता दें कि ईरान में घटने वाली हालिया घटनाओं में जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को विदेशों से समर्थित तत्वों और आतंकियों ने हिंसक रूप दे दिया, जो बेगुनाह नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्या का कारण बना। ईरानी विदेश मंत्री इस संबंध में पहले भी कह चुके हैं कि हम यूरोपीय देशों के हस्तक्षेप से नाख़ुश हैं अगर यूरोप ने इसी तरह की नासमझी की और हस्तक्षेप जारी रखा तो उसे इसका ख़मियाज़ा भुगतना पड़ेगा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स