Oct १२, २०२२ १२:२२ Asia/Kolkata
  • ईरान में पकड़ा गया मूसाद का जासूस, बड़ी साज़िश हुई नाकाम

ईरान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र किरमान से एक मोसाद जासूस को गिरफ़्तार किया गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत किरमान की न्यायपालिका के प्रमुख, इब्राहिम हमीदी ने कहा कि सिपाहे पासदाराने इंकेलाबे इस्लामी आईआरजीसी ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है, जो अवैध ज़ायोनी शासन की बदनाम ज़माना गुप्तचर एजेंसी मूसाद के लिए जासूसी कर रहा था। रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के लिए जासूसी करने वाला व्यक्ति देश में दंगा भड़काने और क़ानून व्यवस्था को बाधित करने की योजना बना रहा था। किरमान प्रांत के मुख्य न्यायधीश हमीदी ने बताया कि पकड़ा गया मूसाद का जासूस अपनी नापाक योजना को अंजाम देने के लिए ईरानी ख़ुफिया एजेंसी से संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, संदिग्ध जासूस ने एक व्यवसायी की आड़ में कई पड़ोसी देशों की यात्रा की है और इंटरनेट के माध्यम से इस्राईल की ख़ुफिया एजेंसी से संपर्क किया है। रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध जासूस ईरान के बाहर अवैध ज़ायोनी शासन की ख़ुफिया एजेंसी के सदस्यों के साथ मुलाक़ात की योजना बना रहा था तभी उसको देश से निकलने से पहले ही आईआरजीसी से संबंधित इमाम ज़माना (अ) के गुमनाम सैनिकों ने धर दबोचा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स