सीरिया संकट के सैन्य समाधान को ज़रीफ़ ने रद्द किया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i11779-सीरिया_संकट_के_सैन्य_समाधान_को_ज़रीफ़_ने_रद्द_किया
विदेश मंत्री ने सीरिया संकट के सैन्य समाधान को रद्द कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १८, २०१६ ०१:०५ Asia/Kolkata
  • सीरिया संकट के सैन्य समाधान को ज़रीफ़ ने रद्द किया

विदेश मंत्री ने सीरिया संकट के सैन्य समाधान को रद्द कर दिया है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने मंगलवार को वियना में सीरिया संपर्क गुट की बैठक की समाप्ति पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि इस बैठक में भाग लेने वाले कुछ पक्ष जो आतंकियों का समर्थन करते हैं, इस तथ्य को समझ लें कि सीरिया के लिए कोई सैन्य समाधान नहीं है और आतंकियों का समर्थन सभी के लिए, यहां तक कि स्वयं उनके लिए भी एक ख़तरा है। उन्होंने कहा कि वियना की आजकी बैठक में जो कुछ कहा गया, उसकी बहुत से बातें पिछली बैठकों के बयानों में भी कही जा चुकी हैं जिनके अनुसार राजनैतिक समाधान खोजने के लिए आवश्यक इच्छा शक्ति, सैन्य समाधान के विचार को दूर करना और आतंकियों का समर्थन बंद करना ज़रूरी है।

ईरान के विदेश मंत्री ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि वियना बैठक में उन्होंने एक बार फिर सीरिया संकट का राजनैतिक समाधान खोजे जाने संबंधी अपना विचार पेश किया, कहा कि इस बैठक में सभी इस बात पर सहमत हुए कि सीरिया जनता तक सहायता पहुंचाने और इसी तरह लड़ाई वाले क्षेत्रों में असैनिकों को क्षति पहुंचने से रोकने के लिए सभी आवश्यक क़दम उठाए जाएं। (HN)