Oct ३०, २०२२ १६:३४ Asia/Kolkata
  • दुश्मन अभी भी देश के टुकड़े करने में प्रयास में हैः क़ालीबाफ़

संसद सभापति ने कहा कि शाह चेराग़ की आतंकवादी घटना, शत्रुओं की इच्छाओं को स्पष्ट करती है।

मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ कहते हैं कि शाह चेराग़ की मज़ार पर की जाने वाली आतंकवादी कार्यवाही सिद्ध करती है कि ईरान के दुश्मन, देश के टुकड़े कराने के लिए घात लगाकर बैठे हैं।

ईरान के संसद सभापति ने रविवार को संसद की खुली बैठक में शाह चेराग़ की मज़ार पर की जाने वाली घटना का उल्लेख किया।  उन्होंने इस घटना में शहीद होने वालों के प्रति संवेदना जताई।

क़ालीबाफ़ ने कहा कि जैसाकि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता कह चुके हैं कि इस घटना के पीछे के कारकों के विरुद्ध कार्यवाही ज़रूरी है।  संसद सभापति ने कहा कि इस आतंकी घटना ने पूरी तरह से इस बात को साफ कर दिया कि ईरान के शत्रु, देश की शांति एवं सुरक्षा के लिए ख़तरे पैदा करने में लगे हुए हैं।

ज्ञात रहे कि बुधवार की शाम ईरान के शीराज़ नगर में स्थित शाह चेराग़ के मज़ार पर सशस्त्र आतंकवादियों ने वहां पर नमाज़ पढ़ रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसके परिणाम स्वरूप 13 नमाज़ी शहीद और 30 अन्य घायल हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि शीराज़ में स्थित पैग़म्बरे इस्लाम (स) के वंशज, "अहमद बिन मूसा शाहचेराग़" के मज़ार में आतंकी हमले में शहीद होने वालों की अंतिम शवयात्रा पवित्र नगर मशहद में शनिवार को निकाली गई जिसमें बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स