रूसी गैस कंपनी से ईरान ने किया 40 अरब डालर का समझौता
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i118374-रूसी_गैस_कंपनी_से_ईरान_ने_किया_40_अरब_डालर_का_समझौता
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने रूस की गैस कंपनी के साथ 40 अरब डालर का समझौता किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०९, २०२२ २०:४९ Asia/Kolkata
  • रूसी गैस कंपनी से ईरान ने किया 40 अरब डालर का समझौता

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने रूस की गैस कंपनी के साथ 40 अरब डालर का समझौता किया है।

ईरान के पेट्रोलियम मंत्री जवाद औजी ने रूस और ईरान के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की सूचना दी।

जवाद औजी ने बुधवार को संसद की खुली कार्यवाही में कहा कि रूस की गैस कंपनी गाज़प्रोम के साथ लगभग 40 अरब डालर का समझौता किया गया है जो दुनिया की बहुत बड़ी कंपनियों में से एक है।

पेट्रोलियम मंत्री ने पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से विदेशी पूंजी निवेश को देश में लाने के उद्देश्य से किये जाने कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज गाज़प्रोम जैसी विश्व की बड़ी गैस कंपनी ईरान के भीतर पूंजी निवेश कर रही है। 

उन्होंने देश में एलएनजी काम्पलेक्स के निर्माण की ओर संकेत करते हुए कहा कि 34 हज़ार अरब घनमीटर के गैस के भण्डारों के कारण इस प्रकार के काम्प्लेक्स का निर्माण बहुत ज़रूरी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें