ईरान और ओमान ने द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार पर बल दिया
ईरान और ओमान के विदेशमंत्रियों ने एक दूसरे से टेलीफोनी वार्ता में क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय परिवर्तनों व समस्याओं के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया।
प्राप्त समाचारों के अनुसार ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और ओमान के विदेशमंत्री सैयद बद्र बिन हमद अलबूसईदी ने बुधवार की शाम को एक दूसरे से टेलीफोनी वार्ता की जिसमें दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों की ओर संकेत किया गया और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के जारी रखने हेतु दोनों देशों के इरादों पर बल दिया गया।
इसी प्रकार इस वार्ता में ईरान के खिलाफ अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों के समाप्त किये जाने के बारे में भी विचारों का आदान- प्रदान किया गया। विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ओमान के सकारात्मक प्रयासों की ओर संकेत किया और अच्छे समझौते तक पहुंचने हेतु इस देश के विदेशमंत्री के प्रयासों की सराहना की।
हालिया कुछ दशकों में फार्स की खाड़ी में तनाव होने और अमेरिका की ईरानोफोबिया नीति के बावजूद ईरान और ओमान के संबंध परस्पर सम्मान और हितों पर आधारित रहे हैं। ओमान के अधिकारियों का मानना है कि ईरान के साथ निकट संबंधों का आधार वास्तविकता पर आधारित दृष्टिकोण रहा है और ईरान एक बड़ा पड़ोसी है।
ज्ञात रहे कि ईरान और ओमान के मध्य किसी प्रकार का सीमावर्ती विवाद नहीं है और ईरान ने सदैव ओमान का समर्थन किया है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें