ईरान ने विकसित किया स्वदेशी हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल
आईआरजीसी के कमांडर ने बताया है कि ईरान ने स्वदेशी आधुनिक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का निर्माण किया है।
तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार आईआरजीसी के एयर स्पेस कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे ने गुरूवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्वदेशी आधुनिक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल की गति बहुत तेज़ है।
यह शत्रु की मिसाइल रोधी प्रणालियों को लक्ष्य बनाने में सक्षम है और हर प्रकार के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बाईपास करने की योग्यता भी रखता है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मिसाइल का उत्पादन नई पीढ़ी की मिसाइलों के विकास में एक बड़ी छलांग है। जनरल हाजीज़ादे ने बताया कि इस मिसाइल की एक विशेषता यह है कि वे बहुत तेज़ी से आगे बढ़ते हुए अपना रास्ता बदल सकती हैं और । एसे में इनकी गति को ट्रैक करना मुश्किल काम है।
जनरल हाजीज़ादे के अनुसार नई हाइपरसोनिक मिसाइलों को स्थानांतरित करने की क्षमता, इन्फ्रासोनिक मिसाइलों की तुलना में बहुत अधिक है लेकिन अन्तरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में बहुत कम है। अमरीका, रूस और चीन जैसे देश भी इनको अच्छी तरह से ट्रैक नहीं कर सकते।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए