ईरान के साथ दोहरा व्यवहार, पाखंडियों के लिए हानिकारिक होगाः रईसी
सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पक्ष, संपर्कों के माध्यम से सहयोग की बातें करते हैं।
ओमान के विदेशमंत्री के साथ भेंट में ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि कुछ देश हमें संदेश भेजकर सहयोग की बातें करते हैं किंतु व्यवहारिक रूप में उनकी कथनी और करनी में अंतर पाया जाता है।
शनिवार को तेहरान में सैयद इब्राही रईसी ने कहा कि ईरानी राष्ट्र के साथ वर्चस्ववादी शक्तियों विशेषकर अमरीका की दुश्मनी कोई ढकी-छिपी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अमरीका की यह शत्रुता पिछले चार दशकों से जारी है जो हमेशा विफल रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी पराजय से अमरीकी पाठ नहीं ले रहे हैं।
राष्ट्रपति रईसी ने ईरान के साथ सहयोग में ओमान की नीतियों की सराहना की। उन्होंने तेहरान और मस्क़त के संबधों को मज़बूत बताया। इब्राहीम रईसी के अनुसार शत्रुओं की इच्छा के वितरीत दोनो देशों के संबन्धों में विस्तार हो रहा है और हालिया कुछ महीनों के दौरान ईरान तथा ओमान ने कुछ महत्वपूर्ण क़दम उठाए हैं।
तेहरान में होने वाली इस भेंटवार्ता में ओमान के विदेशमंत्री सैयद बद्र अल्बूसईद ने क्षेत्र और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ईरान के नीतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में हमारे संबन्ध सराहनीय हैं। ओमान के विदेशमंत्री के अनुसार हम विभिन्न क्षेत्रों में ईरान के साथ संबन्धों में विस्तार के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि ईरान का संकल्प और उसका व्यवहार किसी नतीजे तक पहुंचेगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए