चाबहार समझौते को देंगे तीन देश अंतिम रूप
ईरान, भारत और अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति में, चाबहार समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा।
प्रेस टीवी के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार की रात तेहरान पहुंच रहे हैं। अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी भी सोमवार को तेहरान में मौजूद होंगे जिसके बाद ईरान के राष्ट्रपति डा. हसन रूहानी सहित तीनों राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति में चाबहार स्ट्रैटेजिक समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रति कुछ घंटों की यात्रा पर तेहरान आएंगे जबकि भारत के प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर तेहरान पहुंच रहे हैं। अपनी इस यात्रा में नरेन्द्र मोदी ईरान के वरिष्ठ नेताओं से भेंटवार्ताएं करेंगे।
इसी बीच जानकारों का कहना है कि चाबहार बंदरगाह पर काम शुरू होने की स्थिति में अफ़ग़ानिस्तान यहां से आयात और निर्यात दोनों का काम करना चाहता है। इस प्रकार पाकिस्तान की बंदरगाहों से अफ़ग़ानिस्तान की निर्भरता कम हो जाएगी।