ईरान ने भर्त्सना की
(last modified Tue, 06 Dec 2022 13:41:24 GMT )
Dec ०६, २०२२ १९:११ Asia/Kolkata
  • ईरान ने भर्त्सना की

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान के मज़ार शरीफ और जलालाबाद में होने वाले विस्फोटों की भर्त्सना की है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने आज अफगानिस्तान के मज़ार शरीर और जलालाबाद में होने वाले विस्फोटों की भर्त्सना की है। इन विस्फोटों में 12 व्यक्तियों के मारे जाने और कई के घायल होने की सूचना है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने मारे जाने वाले व्यक्तियों के परिजनों से सहानुभूति जताई और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

अफगानिस्तान की पुलिस की घोषणा के अनुसार मज़ार शरीफ में एक बस बंदरहीरतान तेल कार्यालय के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी कि सड़क के किनारे रखी गई बारूदी सुरंग में धमाका हो गया जिससे 12 व्यक्ति हताहत और 20 दूसरे घायल हो गये।

इसी प्रकार अफगानिस्तान से प्राप्त समाचारों के अनुसार एक विस्फोट जलालाबाद नगर की इक्सचेंज़ बाजार में हुआ।

अभी तक किसी भी व्यक्ति या गुट ने इन विस्फोटों की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है परंतु दाइश के अतीत को देखते हुए इन विस्फोटों में उसका हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें