यूरोपीय संघ के फैसले की राष्ट्रपति रईसी ने की निंदा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i120744-यूरोपीय_संघ_के_फैसले_की_राष्ट्रपति_रईसी_ने_की_निंदा
राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि आईआरजीसी को आतंकवादियों की सूचि में डालने का यूरोपीय संघ का काम शैतानी काम है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २०, २०२३ ०८:३१ Asia/Kolkata
  • यूरोपीय संघ के फैसले की राष्ट्रपति रईसी ने की निंदा

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि आईआरजीसी को आतंकवादियों की सूचि में डालने का यूरोपीय संघ का काम शैतानी काम है।

सैयद इब्राहीम रईसी ने गुरूवार को संसद की विशेष बैठक के दौरान आईआरजीसी के बारे में यूरोपीय संघ के फैसले की निंदा की। 

उन्होंने इस बैठक में यूरोपीय संसद द्वारा ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल आईआरजीसी को इस संघ की आतंकवादियों की सूचि में डाले जाने और इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध विस्तृत प्रतिबंधों की ओर संकेत किया। 

राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने कहा कि यह काम हताशा में उठाया जाने वाला क़दम है।  उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र को नुक़सान पहुंचाने के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों में विफल रहने के बाद इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। 

आईआरजीसी को आतंकवादी संगठन घोषित करने के यूरोपीय संघ के फैसले के संदर्भ में ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि आईआरजीसी, इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना का एक भाग है।  उन्होंने कहा कि यह काम अन्तर्राष्ट्रीय नियमों और संयुक्त राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र के विरुद्ध है। 

इस संदर्भ में विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान भी पहले कह चुके हैं कि ईरान ने हमेशा इस बात पर आग्रह किया है कि आईआरजीसी, ईरान का आधिकारिक सैन्य बल है।  उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र और क्षेत्र की सुरक्षा में इस बल की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उल्लेखनीय है कि ईरान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करते हुए यूरोपीय संघ ने आईआरजीसी को आतंकवादी गुटों की सूचि में डालने के संबन्ध में फैसला किया है जिसका व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें