अफ़्रीक़ी देशों के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर ईरान का समझौता
ईरान के विदेश मंत्री ने सात अफ़्रीक़ी देशों की महिला प्रतिनिधियों और प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाक़ात के दौरान कहा कि ईरान आर्थिक क्षेत्र में अफ़्रीक़ी देशों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्र हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने तेहरान में आयोजित प्रभावशाली महिलाओं के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ मुलाक़ात की। ज़िम्बाब्वे, सेनेगल, गिनी-बिसाउ, बुर्किना फासो, नाइजीरिया और कैमरून जैसे अफ़्रीक़ी देशों के महिला प्रतिनिधिमंडलों के साथ एक बैठक के दौरान आर्थिक विकास और विस्तार के बारे में चर्चा हुई।
ईरानी विदेश मंत्री ने इस्लामी गणराज्य ईरान और इन देशों के बीच पारस्परिक रुचि, इन देशों के साथ ईरान के संबंधों और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग की विस्तृत श्रृंखला पर भी बातचीत की। हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ईरान अफ़्रीक़ी देशों के साथ विशेष रूप से आर्थिक क्षेत्र में सहयोग करने को तैयार है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें