ईरान की इस्लामी व्यवस्था को ईरानी जनता का भरपूर समर्थनः अब्दुल्लाहियान
ईरान की इस्लामी क्रांति के बाद से ही दुश्मनों ने यह दुष्प्रचार आरंभ कर दिया था कि इस्लामी व्यवस्था को ईरानी जनता का समर्थन हासिल नहीं है, लेकिन 43 वर्षों से लगातार ईरान की जनता रिकॉर्ड तोड़ संख्या में 11 फ़रवरी को सड़कों पर निकलती है और हर बार दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देती है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रभारी जोसेप बोरेल से टेलीफोन पर कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है। विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत के दौरान, ईरान और यूरोपीय संघ के बीच संबंध, प्रतिबंध हटाने को लेकर समझौता, ईरान और परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बीच सहयोग और यूक्रेन में संकट पर चर्चा हुई है।

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ईरान में एक ऐसी इस्लामी व्यवस्था है कि जो ईरानी लोगों के समर्थन पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि 22 बहमन की रैली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ईरान की इस्लामी व्यवस्था को ईरानी जनता का पूरा और भरपूर समर्थन प्राप्त है। बता दें कि हालिया महीनों में ईरान में दुश्मनों द्वारा दंगे भड़काने की कोशिश की गई थी, ताकि यह दिखा सकें कि ईरान की जनता इस्लामी व्यवस्था से ख़ुश नहीं है, लेकिन 11 फ़रवरी इस्लामी क्रांति की सफलता की 43वीं वर्षगांठ के मौक़े पर पूरे ईरान में इतनी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और आज़ादी का जश्न मनाया कि दुश्मनों की आंखे रैलियों में मौजूद लोगों की उपस्थिति को देखकर फटी की फटी रह गईं और उनके सारे सपने हमेशा की तरह एक बार फिर चकनाचूर हो गए। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए