आईएईए के साथ सहयोग की प्रक्रिया में रुकावटों पर अंकुश लगाएंगेः ईरान
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी ने कहा कि आईएईए के साथ नए सहयोग की प्रक्रिया में रुकावट डालने की कोशिशों पर अंकुश लगाया जाएगा।
इस्लामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेसीपीओए ईरान और 5 प्लास 1 के बीच विश्वास पैदा करने वाला समझौता था मगर इसके मुख्य पक्षों ने इस पर अमल नहीं किया, ख़ास तौर पर अमरीकियों ने तो ख़ुद भी अमल नहीं किया और दूसरों को भी इस पर अमल करने से रोका।
इस्लामी ने कहा कि एटमी डील पर ईरान एकतरफ़ा तौर पर अमल नहीं कर सकता, शोर मचाने और दबाव डालने की कोशिशों से हम प्रभावित होने वाले नहीं हैं, आईएई के साथ हमारा सहयोग निर्धारित दायरे में जारी है। उन्होंने बताया कि आईएईए के अधिकारी उन विषयों का जायज़ा लेने के लिए जिनकी रिपोर्ट संस्था के पर्यवेक्षक ने दी थी तेहरान में मौजूद हैं और वार्ताओं व समीक्षाओं का दौर चल रहा है।
उन्होंने बताया कि संस्था के एक पर्यवेक्षक ने ग़लत अनुमानों के आधार पर एक रिपोर्ट दी थी जिसके बाद संदेह पैदा हुआ था जो दूर हो चुका है या दूर हो रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए