तेहरान का यूरेनियम संवर्धन 60 प्रतिशत है, दावों में कोई सच्चाई नहीं
ईरान की परमाणु परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने 84 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा है कि हमारी उत्पादन लाइन 60 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि एजेंसी के विशेषज्ञों ने भी अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि हमारा उत्पादन 60 प्रतिशत है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने सरकारी प्रतिनिधिमंडल की आज की बैठक के मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जब मीडिया साम्राज्यवाद ने अपने मनोवैज्ञानिक हमलों को देश की स्थिति को ख़राब करने के लिए इस्तेमाल किया और उसने आईएईए के साथ संबंधों को ख़राब दिखाने की भरपूर कोशिश की लेकिन पिछले दो महीनों में महानिदेशक और उनके सहायकों का आना जाना हुआ, मुलाक़ातें हुईं और बातचीत अंजाम पायीं।
उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्तों एजेंसी के प्रतिनिधिमंडल तेहरान में मौजूद थे। सेंट्रीफ्यूज मशीनों को लगाने और उनके द्वारा घोषित कणों के बारे में दिए गये बयानों पर चर्चा हुई और इन मुद्दों की अच्छे से समीक्षा की गयी, विशेषज्ञों के स्तर वार्ता हुई और विशेषज्ञों ने निरीक्षण किए और उसके परिणामों का एलान किया कि किसी भी प्रकार की कोई पथभ्रष्टता नहीं है, इसी आधार पर विशेषज्ञ स्तर पर होने वाली चर्चा के अनुसार ये मुद्दे महत्वपूर्ण नहीं हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए