मित्र देशों के साथ स्वास्थ्य कूटनीति मज़बूत करेंगेः बहराम एनुल्लाही
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अपने दोस्त एवं पड़ोसी देशों के साथ तेहरान, हेल्थ डिप्लोमेसी को आगे बढ़ाएगा।
बोर्कीनाफासो के स्वास्थ्य मंत्री के साथ तेहरान में भेंट के दौरान ईरान के स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि तेहरान, बोर्कीनाफासो को अपने मित्र देश के रूप मे देखता है। उन्होंने कहा कि उचित यह होगा कि यह दोस्ती हर स्तर पर दिखाई दे।
बहराम एनुल्लाही का कहना था कि ईरान के विरुद्ध बहुत कड़े प्रतिबंध लगा गए हैं किंतु ईरानी वैज्ञानिकों ने इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के मार्गदर्श में देश को आत्मनिर्भर्ता की ओर बढ़ाने का काम शुरू कर दिया। उनका कहना था कि कड़ प्रतिबंधों के बावजूद अपनी ज़रूरत की लगभग 97 प्रतिशत दवाओं का उत्पादन ईरान स्वयं करता है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा उकरणों के क्षेत्र में भी ईरान ने उल्लेखनीय प्रगति की है। 500 प्रकार के चिकित्सा उपकरण बनाने में ईरान आत्मनिर्भर हो चुका है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कड़े प्रतिबंधों और भारी दबाव के बावजूद देश की जनता पर भरोसा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं।
तेहरान में होने वाली भेंटवार्ता में बोर्कीनाफासो के स्वास्थ्यमंत्री राॅबर्ट कारगूगू ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में ईरान ने उपलब्धियां अर्जित की हैं उनसे लाभ उठाया जा सकता है। ईरान ने विश्व के साथ रचनात्मक वार्ता के अन्तर्गत अपनी दृष्टि को किसी एक ओर केन्द्रित नहीं कर रखा है बल्कि वह एशिया और अफ्रीका महाद्वीपों पर भी नज़र रखे हुए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए