शिष्टमण्डल के साथ अली शमख़ानी निकले यूएई
(last modified Thu, 16 Mar 2023 08:42:37 GMT )
Mar १६, २०२३ १४:१२ Asia/Kolkata
  • शिष्टमण्डल के साथ अली शमख़ानी निकले यूएई

ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव का कहना है कि पड़ोसियों के साथ संबन्ध विस्तार करने की कूटनीति आगे बढ़ाई जा रही है।

पड़ोसियों के साथ संबन्ध विस्तार करने की कूटनीति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव अली शमख़ानी एक शिष्ट मण्डल के साथ यूएई की यात्रा पर गए हैं।  अपनी इस यात्रा में वे संयुक्त अरब इमारात के अधिकारियों के साथ भेंटवार्ताएं करेंगे।  उनके साथ यात्रा पर ईरान के गुप्तचर विभाग की विदेशी सेवा के प्रमुख और फ़ार्स की खाड़ी के देशों के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रभाारी भी हैं।

तेहरान से यूएई जाने से पहले पत्रकारों से वार्ता करते हुए ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा के सचिव ने कहा कि देश की तेरहवीं सरकार की नीति, क्षेत्रीय देशों के साथ विकास पर आधारित है।  उन्होंने कहा कि इस नीति को पड़ोसियों के साथ संबन्ध विस्तार करने की कूटनीति के अन्तर्गत आगे बढ़ाया जा रहा है। 

अली शमख़ानी का कहना था कि अगर क्षेत्र के सारे ही देश इस बात पर एकमत हो जाएं कि क्षेत्र को सशक्त बनाकर यहां पर स्थाई शांति स्थापित की जा सकती है तो फिर द्विपक्षीय या बहु पक्षीय संबन्धों में नए परिवर्तनों को लेकर आशान्वित हुआ जा सकता है।

ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव अली शमख़ानी ने कहा कि संयुक्त अरब इमारात और ईरान के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा संबन्धी कई संयुक्त बिंदु पाए जाते हैं जिनको मज़बूत बनाने के लिए दोनो देशों के अधिकारियों के बीच लगातार संपर्क और विचार-विमर्श की ज़रूरत है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें