ईरान और बहरैन में फिर शुरु होगी सीधी उड़ानें
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i122726-ईरान_और_बहरैन_में_फिर_शुरु_होगी_सीधी_उड़ानें
बहरैन के उप संसद सभापति ने कहा कि बहरैन और ईरान के बीच उड़ानें जल्द ही बिना किसी देरी के फिर से शुरू होंगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २२, २०२३ १२:४७ Asia/Kolkata
  • ईरान और बहरैन में फिर शुरु होगी सीधी उड़ानें

बहरैन के उप संसद सभापति ने कहा कि बहरैन और ईरान के बीच उड़ानें जल्द ही बिना किसी देरी के फिर से शुरू होंगी।

तसनीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बहरैन की संसद के डिप्टी स्पीकर अब्दुल नबी सलमान ने मंगलवार को कहा कि बहरैन और ईरान के बीच उड़ानें जल्द ही फिर से शुरू होंगी और इसमें कोई देरी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि हाल ही में बहरीन आए ईरानी प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे में रुचि दिखाई है और वह इसका स्वागत करते हैं। अब्दुल नबी सलमान ने कहा कि कुछ दिन पहले हुई इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच संबंधों की बहाली को लेकर गंभीर और स्पष्ट चर्चा हुई थी।

बहरैन की संसद के डिप्टी स्पीकर ने यह कहते हुए कि इस संबंध में मनामा की कोई टिप्पणी या आपत्ति नहीं है, कहा कि यदि ईरान गंभीर है, तो बहरैन इस मुद्दे पर सहमति दिखाएगा और सरकार तथा अरब देशों के लोगों द्वारा स्वीकार किया जाएगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें