Mar २३, २०२३ १५:३४ Asia/Kolkata
  • ईरान के उपविदेशमंत्री अली बाक़ेरी आर्मीनिया पहुंचे हैं

आर्मीनिया के विदेशमंत्री के साथ भेंट में अली बाक़ेरी ने कहा है कि ईरान क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का स्थिर आधार है।

ईरान के उपविदेशमंत्री अली बाक़ेरी अपने आर्मीनियाई समकक्ष के आधिकारिक निमंत्रण पर येरवान गये हैं जहां बुधवार को उन्होंने आर्मीनिया के विदेशमंत्री और आर्मीनिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव से मुलाकात की। इस मुलाकात में ईरान के उपविदेशमंत्री ने दोनों राष्ट्रों के मध्य एतिहासिक संबंधों पर प्रकाश डाला और उन्हें तेहरान और येरवान के मध्य संबंधों को विस्तृत करने के लिए बड़ी व मूल्यवान पूंजी करार दिया।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि ईरान और आर्मीनिया के संबंध क्षेत्र के किसी भी देश के खिलाफ नहीं हैं क्योंकि ईरान हमेशा काकेशिया क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का इच्छुक रहा है। अली बाक़ेरी ने कहा कि विदेशी काकेशिया में केवल अपने हित साधने की चेष्टा में हैं यहां तक कि वे वार्ता की जो बात करते हैं वह भी अपने लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की नीति के अंतर्गत होता है और काकेशिया में शांति व सुरक्षा अतिक्रमणकारी जायोनियों के लिए खतरनाक ज़हर की भांति है और क्षेत्र में असुरक्षा से वे लाभ उठा रहे हैं अतः वे क्षेत्र और क्षेत्र के लोगों की शांति को खत्म करने की हमेशा कोशिश में रहते हैं।

इसी प्रकार इस मुलाकात में ईरान के उपविदेशमंत्री ने आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्रों में पड़ोसियों विशेषकर आर्मीनिया के साथ तेहरान के विस्तृत होते संबंधों की संकेत किया और कहा कि नये साल के आरंभिक दिनों में आर्मीनिया की यात्रा इस बात की सूचक है कि ईरान काकेशिया क्षेत्र के मामलों पर विशेष ध्यान देता है।

इस मुलाकात में आर्मीनिया के विदेशमंत्री ने भी ईरानी पक्ष को ईदे नौरोज़ की बधाई दी और आशा जताई की कि नया साल भी द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार और प्रगति का साक्षी होगा। इसी प्रकार इस मुलाकात में दोनों पक्षों ने क्षेत्र के हालिया परिवर्तनों, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को मज़बूत करने और उनमें सहयोग के मार्गों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया।

इसी प्रकार ईरान के उपविदेशमंत्री ने आर्मीनिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव से भी मुलाकात की और इस मुलाकात में बल देकर कहा कि इस्लामी गणतंत्र की ईरान की नीति का आधार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और क्षेत्रीय देशों व राष्ट्रों की संप्रभुता का सम्मान और शांतिपूर्ण ढंग से क्षेत्रीय मामलों के समाधान के लिए प्रयास करना है अतः विदेशियों को क्षेत्र की शांति व सुरक्षा में भूमिका निभाने और उपस्थिति की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि तेहरान तार्किक ढंग को शांति स्थापित करने और मतभेदों के समाधान का बेहतरीन मार्ग समझता है और इस्लामी गणतंत्र ईरान निकट भविष्य में 3+3 देशों अर्थात ईरान, आर्मीनिया, आज़रबाइजान और इसी प्रकार जार्जिया, तुर्किये और रूस के विदेशमंत्रियों की होने वाली बैठक में

भाग लेने के लिए तैयार है। बहरहाल ईरान के उपविदेशमंत्री की आर्मीनिया यात्रा न केवल दोनों देशों के हित में है बल्कि इससे क्षेत्रीय देशों में भी शांति व प्रेम का संदेश जायेगा इस दृष्टि से यह यात्रा क्षेत्र के दूसरे देशों के हित में भी है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स