मुसलमानों को एकजुट करने के प्रयास किये जाएंः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i123108-मुसलमानों_को_एकजुट_करने_के_प्रयास_किये_जाएंः_रईसी
राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि मुस्लिम देशों के नेताओं को इस्लामी एकता के गठन के लिए प्रयास करने चाहिए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०३, २०२३ १५:०५ Asia/Kolkata
  • मुसलमानों को एकजुट करने के प्रयास किये जाएंः रईसी

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि मुस्लिम देशों के नेताओं को इस्लामी एकता के गठन के लिए प्रयास करने चाहिए।

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने यम की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के अध्यक्ष को भेजे संदेश में इस्लामी एकता पर बल दिया।

उन्होंने रमज़ान के पवित्र महीने को उपासना करने, आत्म निर्माण करनेऔर स्वयं के भीतर अच्छाइयां पैदा करने वाला महीना बताया।  अपने संदेश में इब्राहीम रईसी ने कहा कि पवित्र रमज़ान के महीने में पवित्र क़ुरआन की शिक्षाओं से लाभ उठाते हुए मुस्लिम एकता के लिए प्रयास किये जाने चाहिए। 

राष्ट्रपति रईसी का कहना है कि समस्त मुसलमानों को संयुक्त रूप में प्रयास करते हुए विश्व के इस्लाम के नाम को ऊंचा करना चाहिए।  हालिया दशकों के अनुभवों से पता चलता है कि इस्लाम विरोधी शक्तियां, मुसलमानों के बीच एकता स्थापित न होने के लिए प्रयास करती आ रही हैं।  इस काम के लिए वे मुसलमानों के विरुद्ध नकारात्म दुष्प्रचार, इस्लामोफोबिया का प्रयोग और मुसलमानों पर अतिवादी होने के आरोप जैसे हथकण्डों का इस्तेमाल कर रही हैं। 

सीधी सी बात है कि जब मुसलमानों के बीच मतभेद पाए जाएंगे तो उनके बीच एकता की संभावना कम होती जाएगी।  हालांकि पवित्र क़ुरआन की शिक्षाओं में मुसलमानों से एकजुट रहने के प्रयास करने का आह्वान किया गया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे