अमरीका ने बढ़ाया ईरान की ओर सहायता का हाथ
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि यह खुशी की बात है कि अमरीकी दूत यमन मेे शांति की बात कर रहे हैं।
नासिर कनआनी का कहना है कि यमन के मामले में अमरीका के विदेश दूत द्वारा यमन में शांति की बात कहना अच्छा है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान से इस मामले में सहायता मांगना खुशी की बात है।
यमन के मामले में अमरीका के विदेश दूत टिमौथी लेंडरकिंग ने मंगलवार की शाम यमन में शांति की स्थापना में सहायता करने का ईरान से अनुरोध किया है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मांग की ओर संकेत करते हुए ट्वीट किया है कि अमरीकी दूत ने यमन में शांति की स्थापना में ईरान से मदद मांगी है। उनका कहना है कि यह खुशी की बात है कि अमरीका का दूत यमन में शांति की स्थापना के बारे में बात कर रहा है।
कनआनी के अनुसार यह वह विषय है जिसपर यमन संकट के आरंभ होने के समय से ही ईरान बल देता है। उन्होंने कहा कि इस संबन्ध में तेहरान की ओर से काफ़ी प्रयास भी किये गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ क्षेत्रीय देशों द्वारा यमन हमले की कार्यवाही के आरंभ से ही ईरान, यमन में संघर्ष विराम और शांति की स्थापना का इच्छुक रहा है। तेहरान ने इस संबन्ध मे अबतक व्यापक स्तर पर कूटनीतिक प्रयास किये हैं। इसी संदर्भ में इस्लामी गणतंत्र ईरान ने चार सूत्रीय एक कार्यक्रम भी पेश किया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए