ईरान ने सुरक्षा परिषद और संरा में इस्राईल की शिकायत की
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i123202-ईरान_ने_सुरक्षा_परिषद_और_संरा_में_इस्राईल_की_शिकायत_की
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने दमिश्क़ पर इस्राईल के हालिया हमलों की कड़े शब्दों में निदां की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०६, २०२३ १३:१६ Asia/Kolkata
  • ईरान ने सुरक्षा परिषद और संरा में इस्राईल की शिकायत की

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने दमिश्क़ पर इस्राईल के हालिया हमलों की कड़े शब्दों में निदां की है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के स्थाई राजदूत और प्रतिनिधि अमीर सईद ईरवानी ने सुरक्षा परिषद के प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के नाम पत्र लिखकर दमिश्क़ पर इस्राईल के हालिया हमलों और सीरिया में दो ईरानी सैन्य सलाहकारों की शहादत का ज़िक्र करते हुए इस अपराध को अंतर्राष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन क़रार दिया।

इस पत्र में उन्होंने बल दिया कि ज़ायोनी शासन विश्व समुदाय विशेषकर सुरक्षा परिषद की ओर से किसी भी प्रकार की सज़ा और डांट फटकार के बिना सीरिया पर अपने हमले निरंतर जारी रखे हुए है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि और राजदूत ने कहा कि ज़ायोनी शासन ने हालिया महीनों के दौरान मानवता प्रेमी नियमों की धज्जियां उड़ा दी और सिस्टमैटिक तरीक़े से और जानबूझकर दमिश्क़ और हलब के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों सहित सीरिया के महत्वपूर्ण और अहम आधारभूत ढांचों को निशाना बनाया जिसकी वजह से भूकंप पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के काम में बधाएं पैदा हुईं।  (AK)  

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे