सीरिया ने फिर ईरान का आभार जताया
(last modified Sat, 08 Apr 2023 14:11:28 GMT )
Apr ०८, २०२३ १९:४१ Asia/Kolkata
  • सीरिया ने फिर ईरान का आभार जताया

सीरिया का समर्थन करने के कारण इस देश के गृहमंत्री ने ईरान का आभार व्यक्त किया है।

सीरिया के गृहमंत्री मेजर जनरल मुहम्मद अर्रहमून ने दमिश्क़ में ईरान के राजदूत के विदाई समारोह में कहा है कि तेहरान ने हर स्तर पर दमिश्क़ का समर्थन किया है। 

उन्होंने कहा कि ईरान के राजदूत मेहदी सुब्हानी ने दमिश्क़ में अपनी तैनाती के दौरान ईरान तथा सीरिया के संबन्धों को विस्तृत एक सुदृढ़ बनाने के लिए अथक प्रयास किये।  इस कार्यक्रम में मेहदी सुब्हानी ने ईरान और सीरिया के द्विपक्षीय संबन्धों की सराहना करते हुए कहा कि ईरान की ओर से सीरिया की जनता का समर्थन आगे भी जारी रहेगा।  मेहदी सुब्हानी को अब आर्मीनिया में ईरान का राजदूत नियुक्त किया गया है। 

ईरान के विदेश मंत्रालय में एक अन्य कूटनयिक हुसैन अकबरी को अब सीरिया के लिए राजदूत के रूप में चुना गया है।  याद रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, सीरिया के साथ स्ट्रैटेजिक सहयोग करता आ रहा है।  आतंकवादी गुट दाइश की पराजय के बाद दोनो देशों के संबन्धों में अधिक विस्तार हुआ है।  इसी के साथ आशा की जाती है कि भविष्य में भी ईरान और सीरिया के संबन्धों में हर क्षेत्र में विस्तार होगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे