अमरीका, क्षेत्र की नई हक़ीक़त को समझने की कोशिश करेः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i123332
ईरान का कहना है कि अमरीका को क्षेत्र की नहीं वास्तविकता को समझ लेना चाहिए।
(last modified 2023-04-10T07:33:42+00:00 )
Apr १०, २०२३ १३:०१ Asia/Kolkata
  • अमरीका, क्षेत्र की नई हक़ीक़त को समझने की कोशिश करेः ईरान

ईरान का कहना है कि अमरीका को क्षेत्र की नहीं वास्तविकता को समझ लेना चाहिए।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा है कि बेहतर है कि वाशिंगटन को यथार्थवादी होना चाहिए और नए तथ्यों को समझना चाहिए और अस्थिर ज़ायोनी शासन के हितों के लिए पश्चिम एशियाई क्षेत्र और फ़ार्स की खाड़ी में हस्तक्षेप करने की कोशिश करने से बचना चाहिए।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार नासिर कनआनी ने एक ट्वीट किया कि पनडुब्बियों की तैनाती, जहाजों की आवाजाही या पश्चिम एशिया में बमवर्षक विमानों की तैनाती से संबंधित समाचारों का समय-समय पर सामने आना, वह भी इन हालात में कि जब नयी व्यवस्था के गठन क लिए क्षेत्र के नए समीकरण तैयार हो रहे हैं और क्षेत्र के बाहर के सैनिकों की जहां कोई ज़रूरत नहीं है, अमेरिकी सरकार दुनिया में अपनी शक्ति में आने वाली कमी को छिपाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि अमरीकी सरकार युद्ध की आग भड़काकर तथा पश्चिम एशियाई क्षेत्र में अस्थिरता और कलह को बढ़ावा देकर क्षेत्रीय राष्ट्रों की इच्छा के विरुद्ध आगे बढ़ रहा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए