Apr १४, २०२३ १६:५९ Asia/Kolkata
  • प्रतिरोध के माध्यम से ही सफलता संभव हैः क़ालीबाफ़

ईरान के संसद सभापति ने प्रतिरोध को प्रगति एवं सफलता का कारण बतााय है।

मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ का कहना है कि एकता और एकजुटता, प्रतिरोध के माध्यम से ही हासिल होती है।  विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर तेहरान में जुमे की नमाज़ से पहले अपने भाषण में उन्होंने कहा कि इस्लामी जगत के मैदान में आ जाने और ईरान की इस्लामी क्रांति की उपलब्धियों के आगे बढ़ने से अवैध ज़ायोनी शासन के चेहरे पर लगी हुई नक़ाब गिर गई। 

आज बैतुल मुक़द्दस की बरकत से मुसलमान, ऊंची आवाज़ में यह कह सकते हैं कि पूरा बैतुल मुक़द्दस, फ़िलिस्तीन की राजधानी है और फ़िलिस्तीनी इस्लामी जगत की राजधानी है।

क़ालीबाफ़ ने कहा कि वर्चस्ववादी मोर्चे का यह प्रयास रहा कि फ़िलिस्तीन और बैतुल मुक़द्दस के मुद्दे को इस्लामी जगत और विश्व समुदाय से दूर रखे किंतु विश्व क़ुद्स दिवस ने उनको सफल नहीं होने दिया।  उन्होंने कहा कि विश्व क़ुद्स दिवस मेंं हमको यह पाठ सिखाया कि प्रतिरोध से ही सफलता हासिल होगी।  इसी प्रकार से ईश्वरीय परंपराओं का अनुसरण करके हम एकता और एकजुटता पैदा कर सकते हैं।

अपने भाषण के एक अन्य भाग में ईरान के संसद सभापति ने आतंकी गुट दाइश से मुक़ाबले में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की दूरदर्शिता की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस्लामी देशों को नष्ट करने के उद्देश्य से वास्तव में दाइश, अमरीका और ज़ायोनियों की एक बहुत गहरी चाल थी।  दाइश के माध्यम से अवैध ज़ायोनी शासन और अमरीका, मुसलमानों को धार्मिक युद्ध में उलझाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजि

टैग्स