लैटिन अमरीकी देशों के साथ संबन्धों को विस्तृत करेंगेः ईरान
ईरान का कहना है कि लैटिन अमरीकी देशों के साथ संबन्धों में विस्तार को वह विशेष महत्व देता है।
इस्लामी क्रांति की सफतला के बाद से ईरान ने लैटिन अमरीका के उन देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबन्ध बनाए रखे जो अमरीकी साम्राज्यवाद के विरुद्ध लंबे समय से संघर्षरत हैं।
हालिया कुछ वर्षों के दौरान लैटिन अमरीका के प्रतगतिशील देशों के साथ ईरान में संबन्धों में विस्तार हुआ है। इन देशों के साथ इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कूटनीतिक, आर्थिक, औद्योगिक, ऊर्जा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में संबन्धों को अधिक विस्तृत किया है।
इसी संदर्भ में वेनेज़ोएला में ईरान के राजदूत हुज्जतुल्ला सुल्तानी ने इर्ना से बात करते हुए कहा कि वेनेज़ोएला के साथ हमारे संबन्ध हर क्षेत्र में तेज़ी से विकसित हो रहे हैं विशेषकर आर्थिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्र में। उन्होंने बताया कि आर्थिक क्षेत्र में कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है और इस समय ईरान की बहुत सी कंपनियां, वेनेज़ोएला में सक्रिय हैं।
वेनेज़ोएला में ईरान के राजदूत श्री सुल्तानी ने यह भी बताया कि देश के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की लैटिन अमरीकी देशों की यात्रा के बारे में बात चल रही है। उन्होंने कहा कि अब केवल इस बारे में फैसला लेना है कि राष्ट्रपति की यह यात्रा कब होगी। याद रहे कि लेटिन अमरीकी देशों में वेनेज़ोएला वह देश है जिसकी निकटता इस्लामी गणतंत्र ईरान से बहुत है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए