Apr १८, २०२३ ११:२२ Asia/Kolkata
  • ईरानी वायु सेना की भव्य परेड

इस्लामी गणतंत्र ईरान की वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने 29 फ़रवरदीन बराबर 18 अप्रैल को ईरानी सेना के जवानों की वीरता और साहस के सम्मान के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान हवाई परेड का आयोजन किया।

ग़ौरतलब है कि 18 अप्रैल इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के वीर जवानों की वीरता के सम्मान का दिन है।

इस अवसर पर देश की राजधानी तेहरान समेत अन्य प्रांतीय राजधानियों में आयोजित होने वाले समारोहों के दौरान, ईरानी वायु सेना ने हवाई परेड का आयोजन किया। वायु सेना ने परेड में मोबाइल आर्टिलरी, सैन्य वाहनों, हेलीकाप्टरों और लड़ाकू विमानों को प्रदर्शित किया।

तेहरान में ईरानी सेना के हवाई परेड समारोह में ईरान की इस्लामी क्रांति के महान संस्थापक इमाम ख़ुमैनी के मक़बरे पर 57 सैन्य हेलीकाप्टरों ने उड़ान भरी।

इस सैन्य परेड में लड़ाकू विमानों और हेलीकाप्टरों के अलावा मुहाजिर, आरश और अबाबील ड्रोन विमानों, टैकों, तोपों, वायु रक्षा पणालियों और अन्य सैन्य उपकरणों को भी प्रदर्शित किया गया। msm

टैग्स