ईरान में शनिवार को मनाई जाएगी ईदुल फ़ित्र
विश्व के बहुत से देशों में शुक्रवार 21 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान में शनिवार 22 अप्रैल को ईदुल फ़ित्र मनाई जाएगी।
राजधानी तेहरान में कल इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की इमामत में ईद की नमाज़ पढ़ी जाएगी। ईरान में आज शुक्रवार को पवित्र रमज़ान की 30 तारीख़ है। तेहरान में स्थित "मुसल्ला इमाम ख़ुमैनी" में शनिवार को आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ईद की नमाज़ पढ़ाएंगे।
विश्व के कुछ देशों में आज शुक्रवार 21 अप्रैल को बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है जैसे सीरिया, सऊदी अरब, तुर्की, यूएई, क़तर, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन, फ़िलिस्तीन, अलजीरिया, अफ़ग़ानिस्तान, ताजिकिस्तान, क़िरक़ीग़िस्तान और कुवैत आदि।
बहुत से देशों में शनिवार को ईद की घोषणा की गई है जिनमें इराक, ओमान, मलेशिया, इन्डोनेशिया, ब्रुनेई, भारत और पाकिस्तान सहित कई देश शामिल हैं। ईरान में ईद के उपलक्ष्य में दो दिनों का अवकाश होता है।
याद रहे कि पवित्र रमज़ान के अंत में जिन देशों में चांद दिखाई देता है वहां पर अगले दिन ईदे फ़ित्र होती है और लोग पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ ईद मानते हैं। इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से उस दिन शव्वाल महीने की पहली तारीख़ होती है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए