प्रदर्शनकारियों के साथ फ्रांस हिंसा से काम न लेः ईरान का सुझाव
(last modified Wed, 03 May 2023 04:27:23 GMT )
May ०३, २०२३ ०९:५७ Asia/Kolkata
  • प्रदर्शनकारियों के साथ फ्रांस हिंसा से काम न लेः ईरान का सुझाव

ईरान ने फ्रांस को सुझाव दिया है कि प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध वह हिंसा का प्रयोग न करे।

फ़्रांसीसी पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध हिंसक व्यवहार पर चिंता जताते हुए ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि प्रदर्शन कारियों की आवाज़ को सुना जाए। 

नासिर कनआनी के अनुसार फ़्रांस की सरकार को हिंसा से बचते हुए प्रदर्शनकारियों को बातों को सुनना चाहिए।  नासिर कनआनी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए मज़दूर दिवस पर फ्रांस में होने वाले प्रदर्शनों में फ्रांसीसी पुलिस की हिंसा की तस्वीरें पेश कीं।  मज़दूर दिवस पर मज़दूरों के साथ फ्रांसीसी पुलिस की कार्यवाही पर ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दुख व्यक्त किया।

फ़्रांस में मज़दूर दिवस के अवसर पर इस देश के कई शहरों में हज़ारों लोगों ने सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन किये।  राजधानी पैरिस सहित अन्य नगरों में होने वाले यह प्रदर्शन, मैक्रां की नीतियों के विरोध में बदल गए। 

अपने देश की वर्तमान आर्थिक स्थति से परेशान फ्रांसीसियों ने मज़दूर दिवस के प्रदर्शनों में सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिये।  वे फ्रांस के, रिटायरमेंट क़ानून का भी विरोध कर रहे है जिसे हाल ही में सरकार ने जनता के भारी विरोध के बावजूद पारित किया है। 

प्रदर्शन कारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया जिसके कारण हिंसक घटनाएं घटीं।  इसी बीच प्रदर्शनकारियों और फ्रांसीसी सुरक्षा बलों के बीच झड़पें भी हुईं।  इस बारे में फ्रांस के गृहमंत्री का कहना है कि इन झड़पों के दौरान कम से कम 108 पुलिस कर्मी घायल हुए जबकि पूरे फ्रांस में 291 लोगों को गिरफ़्तार किया गया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए